काबुल। अफगानिस्तान में तालिबान और अफगान सेना के बीच संघर्ष लगातार बढ़ता ही जा रहा है। बीते 24 घंटे में अफगान सेना ने 300 से ज्यादा तालिबानी मार गिराए हैं, जबकि 125 से ज्यादा घायल हुए हैं। रक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी है। अफगानिस्तान के रक्षा मंत्रालय के मुताबिक नंगरहार, लगमन, गजनी, पक्तिका, कंधार, जाबुल, हेरात, जोज्जान, समांगन, फरयाब, सर-ए पोल, हेलमंद, निमरूज, कुंदुज, बगलान और कपिसा में सेना ने बीते 24 घंटे में ऑपरेशन चलाया। इसके अलावा हथियारों का जखीरा और लड़ाकों का ठिकाना भी ध्वस्त कर दिया गया है।
तालिबानी दहशतगर्दों के लिए काल बनी अफगान सेना
