लोनी में गठबंधन रालोद प्रत्याशी के मैदान में आने से चुनाव में आया नया मोड़

श्यामल मुखर्जी, लोनी। कडक़ड़ाती ठंड और शीत लहर के बीच में चुनावी गर्माहट लगातार तेज होती जा रही है। जैसे एक और आगामी विधानसभा चुनावों को लेकर की लोनी की जनता की प्रतिक्रियाएं अलग-अलग देखने को मिल रही है उसी प्रकार विभिन्न दलों के प्रत्याशियों के आवागमन तथा नामांकन से रोज नए नए समीकरण सामने आ रहे हैं। फिलहाल रालोद समाजवादी पार्टी महिला सभा की महासचिव नीलम चौधरी ने मदन भैया एक को क्षेत्र का सबसे अच्छा तथा सबसे योग्य उम्मीदवार करार देते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में भारी बहुमत के साथ जीत की आशा जताई। उन्होंने बताया कि लोनी को बरसो से ऐसे विधायक की जरूरत थी जो यहां के निवासियों की जीवन शैली में वास्तविक सुधार तथा विकास ला सके। साथ ही लोनी को सचमुच विकसित क्षेत्र बनाकर यहां का नाम समूचे प्रदेश तथा देश में ऊंचा कर सकें। नीलम चौधरी ने आगे कहा कि भाजपा सरकार द्वारा किसानों मजदूरों तथा उसे यहां की जनता कभी भूल नहीं पाएगी । नीलम चौधरी ने जोर देकर कहा कि आगामी 2022 विधानसभा चुनाव में जनता बीजेपी सरकार को इसका करारा जवाब देते हुए गद्दी से बेदखल करेगी तथा लोनी विधानसभा सीट से सपा राष्ट्रीय लोक दल गठबंधन के कर्मठ उम्मीदवार मदन भैया को जिता कर इसका हिसाब चुकाएगी । नीलम चौधरी ने आगे यह कहा कि समाजवादी पार्टी एकमात्र ऐसी पार्टी है जो गरीबों की सुध लेती है। सपा के राज में युवाओं को रोजगार मिलता है , बेटियों को लैपटॉप बांटे जाते हैं तथा चारों और विकास ही विकास नजर आता है। किसानों को भी सपा की सरकार ने पूरा न्याय दिलवाने का काम किया। उन्होंने जोर देकर कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी गुड महुआ के साथ सरकार बनाने जा रही है इस बात पर कोई शंका नहीं होनी चाहिए । उन्होंने लोनी की जनता से अपील की कि अपना बहुमूल्य वोट समाजवादी पार्टी के रालोद गठबंधन के पक्ष में देकर उसे भारी मतों से विजय दिलवाए ।