मुम्बई। बॉलीवुड में एक चीज जो हर हीरोइन में कॉमन है वो है सर्जरी। और ये सर्जरी भी सबसे ज़्यादा होती है होंठ की और नाक की। और कभी कभी ये सर्जरी इतना बुरा असर करती है कि आप हर जगह मज़ाक का हिस्सा हो जाते हैं। जैसा कि अनुष्का शर्मा के साथ हुआ था। लेकिन बॉलीवुड की एक हसीना हैं जिनके होंठों के सब दीवाने हैं और वो हैं नरगिस फखरी। नरगिस ने रणबीर कपूर के अपोजि़ट रॉकस्टार से डेब्यू किया था लेकिन उन्हें पहचान मिली थी वरूण धवन स्टारर मैं तेरा हीरो से। अब नरगिस आज कल हाउसफुल 3 की शूटिंग में व्यस्त है। इसके अलावा नर्गिस हमेशा ही उदय चोपड़ा से अपनी नज़दीकियों को लेकर चर्चा में रही हैं। वो इस वक्त बॉलीवुड की सबसे हॉट और सेक्सी हसीनाओं में शुमार की जाती हैं। उनका बिंदास एटीट्यूड उन्हें बाकियों से अलग करता है। नर्गिस ऋ तिक रोशन के भी काफी करीब हैं। फिलहाल नर्गिस फखरी इमरान हाशमी स्टारर मोहम्मद अज़हरूद्दीन बायोपिक में संगीता बिजलानी के किरदार में दिखेंगी।