सांसदों की चांदी, होगी तनख्वाह दोगुनी

Parliament_House

नयी दिल्ली। दिल्ली में विधायकों की सैलरी डबल होने के बाद अब सांसदों की चांदी होने वाली है। मिली जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार सांसदों से सैलरी दोगुनी करने की तैयारी कर रही है। सरकार सांसदों के वेतन और भत्तों को दोगुना कर सकती है। खबर है कि इस संबंध में एक प्रस्ताव वित्त मंत्रालय के पास भेजा गया है। यदि यह प्रस्ताव पास हो जाता है तो सांसदों को हर महीने 2 लाख 80 हजार रुपये वेतन मिलेगा। मंत्रालय को भेजे गए प्रस्ताव की माने तो सांसदों को मिलने वाले वेतन को 50 हजार से बढ़ाकर 1 लाख कर दी जाएगी जबकि निर्वाचन क्षेत्र भत्ता 45 हजार रुपये से बढ़ाकर 90 हजार हो जाएगी।