किसानों के दर्द को भुला, सैफई महोत्सव मनाने में मस्त है सपा सरकार: बाजपेयी

bjp lakshmikant bajpai

लखनऊ। यूपी में अखिलेश सरकार के खिलाफ विपक्षी दल अब एक सुर में सरकार पर हमलावर होते दिख रहें है। कांग्रेस हो या बीजेपी अपने- अपने अंदाज में अखिलेश सरकार पर हावी होती जा रही है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकान्त बाजपेयी ने कहा कि प्रदेश की सपा सरकार किसानों के प्रति पूरी तरह संवेदनहीन है। सरकार में बैठे लोगों में तनिक भी संवेदनशीलता होती तो वह सैफई महोत्सव पर प्रदेश की गरीब जनता का करोड़ों रूपये पानी की तरह बहाने के बजाय सूखे की मार से बदहाल किसानों के प्रति संवेदनशीलता होते और उन्हें आर्थिक राहत देते।
डा. बाजपेयी ने कहा कि बांदा सहित प्रदेश के अनेक गांवों में किसान भुखमरी की मार झेल रहे हैं। भुखमरी और ठंड की मुसीबत झेल रहे किसानों का दर्द समाचार माध्यमों तक तो पहुॅच रहा है पर वह दर्द सरकार तक नहीं पहुंच पा रहा है। और सरकार है कि केवल वक्तव्य जारी कर अपने कर्तव्य की इति श्री कर देती हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुखिया जिला कलेक्टरों को र्निदेश दे देते है। किसान भूख व गरीबी से मरता है तो जिला प्रशासन उसे बीमारी का रंग देकर अपने कर्तव्य के प्रति खाना पूरी कर देते हैं। और पूरी सरकार सैफई महोत्सव मनाने में व्यस्त और मस्त है। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सरकार में किसानों व गरीबों के प्रति थोड़ी सी भी संवेदनशीलता होती तो सैफई महोत्सव मनाने के बजाय तंगहाल बदहाल किसानों और गरीबों का दुख दर्द से उबारने में वही पैसा खर्च करती।