गाजियाबाद । नोएडा प्राधिकरण के पूर्व मुख्य अभियंता व करीब एक हजार करोड़ रुपये के घोटाले के आरोपी यादव सिंह का पता बदल गया है। अब उनका नया पता डासना जेल बैरक नंबर सात-ए हो गया है। रिमांड समाप्त होने के बाद बुधवार को कोर्ट द्वारा 14 दिन की न्यायिक हिरासत उन्हें जेल भेज दिया गया। कोर्ट से वह शाम 5.05 बजे जेल पहुंचे। यहां उनका जेल अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा स्वास्थ्य परीक्षण किया गया इसमें वह पूरी तरह से स्वस्थ निकले, उनका ब्लड प्रेशर व रक्तचाप पूरी तरह से सही पाया गया। जेल अधीक्षक शिवप्रकाश यादव ने बताया कि जेल में आने के बाद उन्हें दरी, कंबल, थाली व मग उपलब्ध करा दिया गया है।