जेटली को उम्मीद: पास हो सकता है जीएसटी

arun jetlyनयी दिल्ली। वित्तमंत्री अरुण जेटली ने संसद के बजट सत्र में वस्तु एवं सेवाकर (जीएसटी) विधेयक के पारित होने की उम्मीद जताते हुये कहा कि सरकार देश की मौजूदा कर प्रणाली को वैश्विक स्तर तक लाने का प्रयास कर रही है। जेटली ने आज यहां अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) विकासशील एशिया भविष्योन्मुखी निवेश सम्मेलन के समापन समारोह में कहा कि दो दिन पहले संसद के जारी सत्र में कयी महत्वपूर्ण विधेयक पारित किये गये हैं। 25 अप्रैल से 13 मई तक चलने वाले संसद के बजट सत्र में जीएसटी के साथ ही बैंक्रप्ट्सी विधेयक के पारित होने की उम्मीद है।