माल्या के माल का नहीं मिला कोई खरीददार

vijay mallनई दिल्ली। देश के 17 बैंकों के 9000 करोड़ रुपए के कर्जदार कारोबारी विजय माल्या के किंगफिशर हाउस की गुरुवार को नीलामी हुई, लेकिन कोई खरीददार नहीं मिला। डोमेस्टिक एयरपोर्ट के नजदीक विले पार्ले में 2401 स्क्वेयर मीटर में मौजूद किंगफिशर हाउस के लिए बैंकों ने ई-ऑक्शनिंग रखी थी। इस प्रॉपर्टी के लिए 150 करोड़ रुपए की रिजर्व प्राइस रखी गई थी। एसबीआई कैप ट्रस्टी कंपनी लिमिटेड ने इस संपत्ति को पिछले वर्ष अपने कब्जे में ले लिया था। गौरतलब है कि 18 मार्च को विजय माल्या को ईडी के सामने पेश होना है। खास बात यह है कि इसी दिन मेलबर्न में ऑस्ट्रेलियन फॉर्मूला वन ग्रां प्री रेसिंग का प्रैक्टिस डे है। माल्या ब्रिटेन की फोर्स इंडिया टीम के को-ओनर हैं।