बिना पैराशूट के 25 हजार फिट से कूदा ल्यूक

36A766A700000578-3716528-Luke_Aikins_नयी दिल्ली। अमेरिका के स्काई डाइवर ल्यूक एकिंस 42 साल ने आसमान से बिना पैराशूट पहने छलांग लगाकर इतिहास बना दिया है. ल्यूक एकिंस ने बिना किसी सुरक्षा उपकरण के 25 हजार फीट की ऊंचाई से छलांग लगाकर विश्व रिकॉर्ड बना दिया है. ल्यूक ने इस छलांग को फॉक्स चैनल के एक कार्यक्रम के लिए लगाया था. उनके लिए स्काई डाइविंग करना नया काम नहीं है. वह 20,000 से ज्यादा बार आसमान से कूद चुके हैं. लेकिन सब छलांगों में उनके साथ पैराशूट रहता था. यह पहली छलांग थी जिसमें पैराशूट का इस्तेमाल नहीं किया गया था. ल्यूक ने यह छलांग अमेरिका के लॉस एंजलिस में लगायी है. ऐसा करने वाले ल्यूक दुनिया के पहले व्यक्ति हैं।