स्कॉर्पियन सबमरीन से जुड़ी खुफिया सूचनाएं लीक

Scorpion_Submarineनई दिल्ली(आरएनएस)। ऑस्ट्रेलियन मीडिया के मुताबिक भारतीय नौसेना के लिए बनायी जा रहीं स्कॉर्पियन सबमरीन से जुड़ी खुफिया सूचनाएं लीक हो गई हैं। ये सबमरीन फ्रेंच शिपबिल्डर डीसीएनएस के साथ मिलकर बनायी जा रही हैं। लीक हुआ ये डाटा भारत के पड़ोसी देश चीन और पाकिस्तान के लिए काफी अहम् साबित हो सकता है। उधर रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि उन्हें बीती रात 12 बजे इसकी खबर मिली है और वो इसके बारे में पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। ऑस्ट्रेलियन मीडिया की माने तो सबमरीन से जुड़ी करीब 22,400 पेज का अहम् डाटा लीक हो गया है। इस डाटा में सबमरीन की युद्ध क्षमता और बाकी टेक्नीकल डीटेल भी शामिल हैं। इस डाटा में सबमरीन के अंडरवाटर सेंसर, कॉम्बेट मैनेजमेंट सिस्टम, तारपीडो लॉन्च सिस्टम और कम्युनिकेशन/नेविगेशन सिस्टम की पूरी जानकारी है। बता दें कि पहली स्कॉर्पियन सबमरीन ‘कलवारीÓ का मई 2016 से समुद्र में ट्रायल चल रहा है और उसे जल्द ही भारतीय नौसेना के बेड़े में शामिल किया जाना है। बाकी 5 सबमरीन को भी आने वाले 20 सालों के अन्दर शामिल किया जाने का लक्ष्य है। डीसीएनएस ने बयान जारी किया है कि ये डाटा उनकी (फ्ऱांस) नहीं बल्कि भारत की तरफ से लीक हुआ होगा। बता दें कि डीसीएनएस ने ऑस्ट्रेलिया के साथ भी 12 सबमरीन के प्रोजेक्ट पर कम शुरू किया है।