उज्बी प्रसीडेंट इस्लाम का निधन

ujbeविदेश डेस्क। उज्बेकिस्तान के राष्ट्रपति इस्लाम करीमोव का कल निधन हो गया। इसकी पुष्टि सरकार ने कुछ देर बाद कर दी। उन्हें ब्रेन हैमरेज होने के बाद छह दिन पहले अस्पताल में भर्ती कराया गया था। एशिया के सबसे सत्तावादी नेताओं में से एक 78 वर्षीय इस्लाम करीमोव ने उज़्बेकिस्तान पर 27 साल शासन किया। उज्बेकिस्तान के सरकारी टीवी के मुताबिक उनका अंतिम संस्कार आज को उनके गृह नगर समरकंद में किया जाएगा।
उनकी मौत की पुष्टि करते हुए सरकारी टीवी पर कहा गया कि प्यारे देशवासियों, अथाह दुख के साथ हम आपको ये जानकारी दे रहे हैं कि हमारे प्यारे राष्ट्रपति अब नहीं रहे। इससे पहले तुर्की के प्रधानमंत्री बिनाली यिल्दरिम ने अपनी कैबिनेट की टेलीविजऩ पर प्रसारित एक बैठक में उनके निधन की ख़बर दे दी थी।
संयुक्त राष्ट्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक़ उनके शासन के दौरान उत्पीडऩ का संस्थागत इस्तेमाल किया गया। दिवंगत नेता इस्लाम करीमोव ने अपनी ताकत के इस्तमाल को अक़्सर ये कहकर न्यायोचित ठहाराया था कि मुस्लिम बहुल उज्बेकिस्तान में इस्लामी चरमपंथी पैदा होने का ख़तरा है।