बैंक लॉकर को डिजिटल बनाने की खबर गलत: जेटली

arun jetliनई दिल्ली, (आरएनएस)। वित्त मंत्री अरुण जेटली ने इस बात से इनकार किया है कि सरकार व्यक्तिगत बैंक-लाकर को डिजिटलीकृत करने जा रही है। जेटली ने सीएनबीसी टीवी18 से बातचीत में इस बारे में सोशल मीडिया में चल रही अटकलों के बारे में कहा, ‘यह बिल्कुल असत्य है। ऐसा कोई प्रस्ताव नहीं है। चर्चाओं में कहा जा रहा था कि सरकार अगले कदम में लाकरों को डिजिलटीकृत करेगी और उन्हें कर-अधिकारियों की उपस्थिति में खोला जा सकेगा। जेटली ने कहा कि आज से बड़ी संख्या में एटीएम मशीनें फिर काम करने लगेंगी और लोगों की नकदी की समस्या कम होगी। गुरुवार दिन भर देश भर में बैंकों पर प्रतिबंधित 500 और 1000 के नोटों को बदलवाने और जमा कराने वालों की लंबी कतारें देखने को मिलीं।