आरबीआई जल्द लायेगा 100 का नया नोट

Mahila Bankबिजनेस डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नोटबंदी के फैसले के बाद 500 और 1000 के नोट बंद किए जाने के बाद नए नोट निकालने की प्रक्रिया शुरू हो गई है। पहले 500 और 2000 के नये नोट बाजार में आए फिर आरबीआई ने 20 और 50 के नए नोट लाने का एलान किया अब आरबीआई ने 100 रुपए के नए नोट लाने का एलान कर दिया है।
इन सब के बीच महत्वपूर्ण बात ये है कि सरकार ने 500 और 1000 के नोट तो जरूर बंद कर दिए गए लेकिन 20, 50 और 100 के बंद नहीं होंगे वो पहले की तरह चलते रहेंगे। बस नए नोट जारी किए जा रहे हैं।
इससे पहले आरबीआई ने घोषणा की थी कि वो 20 और 50 रुपये के नए नोट जारी करने जा रहा है। ये नोट महात्मा गांधी सीरीज 2005 के होंगे, जिस पर आरबीआई के नए गवर्नर उर्जित पटेल के हस्ताक्षर होंगे। इन नोटों पर ‘2016’ प्रिंट होगा। 20 रुपये के नए नोट के दोनों नंबर पैनल पर इनसेट लेटर ‘रुÓ लिखा होगा।
वहीं 50 रुपये के नए नोट पर दोनों नंबर पैनल पर आने वाले इनसेट लेटर को हटाया जाएगा। इस बीच अफवाह थी कि 20 और 50 के पुराने नोट बंद हो जाएंगे, आरबीआई ने ये साफ कर दिया है कि पुराने नोट चलते रहेंगे।