शाह का फरमान: चुनाव में जोर-शोर से जुटें कार्यकर्ता

amit shah1नई दिल्ली। बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी अध्यक्ष अमित शाह ने पार्टी पदाधिकारियों से पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनावों में बीजेपी की जीत सुनिश्चित करने में जोर-शोर जुटने को कहा है. अमित शाह ने पार्टी नेताओं से गोवा और पंजाब में सरकार की वापसी के साथ यूपी, उत्तराखंड और मणिपुर में कमल खिलाने का दावा किया. इस बैठक में बीजेपी ने राजनीतिक दलों में मिलने वाले चंदे में पारदर्शिता के लिए एक समिति का भी गठन किया है।