कांग्रेस के मंत्री के यहां मिली 162 करोड़ की ब्लैक मनी

black moneyबेंगलूरु। राज्य के लघु उद्योग मंत्री रमेश जारकीहोली और प्रदेश महिला कांग्रेस अध्यक्ष लक्ष्मी हेब्बालकर के ठिकानों पर पिछले सप्ताह पड़े आयकर छापे में 162 करोड़ की अघोषित संपत्ति उजागर हुई। छापे के दौरान 42 लाख रुपए नकद और 12 किलो सोना भी बरामद हुआ। जारकीहोली से जुड़े ठिकानों से 21 लाख और हेब्बालकर से जुड़े ठिकानों से 20 लाख रुपए नकद बरामद होने की जानकारी मिली है। दोनों नेताओं के परिवार के सदस्यों और करीबी लोगों के खाते में बड़े पैमाने पर राशि जमा मिली जिसके बारे में संबंधित पक्ष विभाग के अधिकारियों को संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। इसके साथ ही बेनामी निवेश के जरिए करवंचना की जानकारी भी विभाग को मिली। करवंचना के लिए दोनों नेताओं के चीनी मिलों के कारोबार और सहकारी बैंकों का भी इस्तेमाल किया। पहले इन लोगों चीनी मिलों के लिए बैंकों से ऋण लिया और फिर बेनामी निवेश और लेन-देन के नाम पर धन अंतरण कर करवंचना की। हालांकि,दोनों नेता प्रतिक्रिया के लिए तत्काल उपलब्ध नहीं हो पाए।