किसान गोष्ठी में खर पतवार पर मंथन

लखनऊ। इंटीग्रल यूनिवर्सिटी ,लखनऊ के छात्र शिवांश सिंह के द्वारा जनपद बाराबंकी के ग्राम जेठवासी, (ब्लॉक -सूरतगंज )में चौपाल लगा के किसान गोष्ठी का आयोजन किया गया जिसमें खर पतवार के प्रबंधन की जानकारी दी गई ,साथ ही फसलों के उत्पादन में बायोफॉट्रीफाइड विभिन्न फसलों की प्रजाति की जानकारी प्रदान की गई , और जैविक खेती के बारे में लोगों को प्रेरित किया और जैविक खेती से होने वाले लाभ को बताया द्य कार्यक्रम में प्रमुख रूप से किसान रामदास यादव ,संदीप सिंह ,राकेश वर्मा राजेश वर्मा शशांक सिंह ,रामपाल रावत व अन्य स्थानीय लोग उपस्थित रहे द्य