कचरे को खाद में बदलने के लिए नगर निगम ने वितरित किए बीन

दिनेश शर्मा, गाजियाबाद। महापौर आशा शर्मा व नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर के नेतृत्व में शहर में होम कंपोस्टिंग शुरुआत के क्रम में डॉक्टर मिथिलेश नगर स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सिटीजोन में लोहिया नगर तथा विजय नगर जोन में क्रॉसिंग रिपब्लिक, वसुंधरा जोन में वैशाली में बीनस् वितरण कार्यक्रम चलाया गया तथा 50-50 बीन प्रत्येक कार्यक्रम में वितरित किए गए एवं कूड़ा पृथक्करण के लिए जनता को जागरूक किया गया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मिथिलेश द्वारा बताया गया कि सभी आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों सहित प्रत्येक जोन में इसी प्रकार से बीन वितरण किए जाएंगे तथा घर में पैदा होने वाले हरित कचरे को इस बीन में घर के अंदर ही निस्तारित किया जाएगा तथा उस से बनने वाले खाद का सदुपयोग किया जाएगा साथ ही घरों से केवल सूखा कूड़ा ही बाहर निकाला जाएगा। गाजियाबाद नगर निगम द्वारा शहर से कचरे का पूर्ण निस्तारण करने हेतु जनता को जागरूक किया जा रहा है साथ ही कचरा निस्तारण हेतु इस बीन के प्रयोग की अपील की जा रही है। क्षेत्रीय निवासियों का इस योजना में सहयोग प्राप्त हो रहा है।