विधायक नंदकिशोर गुर्जर ने 100 बेड का अस्थाई कोविड अस्पताल की मांग

लोनी। विधानसभा क्षेत्र लोनी के विधायक नंदकिशोर गुर्जर द्वारा गाजियाबाद के जिलाधिकारी से लोनी के लिए 100 बेड का अस्थाई कोविड अस्पताल तथा वेंटीलेटर्स की मांग की गई है । इसके साथ ही उनके द्वारा कोविड जाच केंद्र बढ़ाने तथा रेमडेसीविर तथा ऑक्सीजन की उपलब्धता सुनिश्चित करने की भी अपील की गई है। श्री गुर्जर ने आशंका व्यक्त करते हुए कहा है कि दिल्ली से सटे होने के कारण यह संक्रमण का खतरा और भी ज्यादा बढ़ जाता है। उन्होंने कहा कि 18 लाख की आबादी वाले क्षेत्र लोनी के लिए 100 बेड के अस्थाई कोविड अस्पताल तथा 50 वेंटिलेटर बेड की अविलंब आवश्यकता है । साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि उनके पास रोज सुबह शाम लोनी के लोगों के फोन आ रहे हैं कि उन्हें इलाज के लिए गाजियाबाद भटकना पड़ रहा है। उनकी टीम लगातार लोगों की मदद कर रही है परंतु स्थिति दिन-प्रतिदिन बिगड़ती ही जा रही है। ऐसे में सही समय पर कदम नहीं उठाए जाने की स्थिति में लोनी में संक्रमण अनियंत्रित हो सकता है। उन्होंने कहा कि लोनी विधानसभा में देश की सबसे बड़ी नगर पालिका परिषद समेत 18 लाख से अधिक की आबादी निवास करती है। साथ ही दिल्ली से सटे होने के कारण लोनी में कोरोना संक्रमण की संभावना बहुत ज्यादा है। जहां इतनी बड़ी आबादी की बसावट हो वहां कोविड मरीजों के समुचित उपचार हेतु चयनित 28 अस्पतालों में से एक भी लोनी का अस्पताल कोरोना अस्पताल का ना होना कोरोना के खिलाफ प्रशासन की तैयारियों पर प्रश्न चिन्ह है। इससे क्षेत्र में कोरोना संक्रमण अनियंत्रित होने की भी प्रबल संभावना बढ़ जाती है । विधायक द्वारा चिंता व्यक्त करते हुए कार्यवाही से 24 घंटे के अंदर अवगत करवाने के लिए कहा गया है। इसके साथ ही विधायक द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, सीएमओ गाजियाबाद तथा लोनी एसडीएम को भी प्रतिलिपि प्रेषित किया गया है ।