एआईडीएमके नेता पनीरसेल्वम की पत्नी का निधन

चेन्नई। अखिल भारतीय अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कषगम (एआईएडीएमके) के शीर्ष नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री ओ पनीरसेल्वम की पत्नी विजयलक्ष्मी का चेन्नई में बुधवार को एक अस्पताल में निधन हो गया। पार्टी सूत्रों ने बताया कि 63 वर्षीय विजयलक्ष्मी कुछ समय से बीमार थीं, उन्हें इलाज के लिए यहां के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने बताया कि विजयलक्ष्मी के निधन की खबर सुनकर अन्नाद्रमुक के सह समन्वयक एवं पूर्व मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी और पार्टी के कई पदाधिकारी एवं विधायक अस्पताल पहुंचे।