साकीनाका रेप केस: उद्धव बोले, चलेगा फास्ट ट्रैक में मुकदमा

मुंबई। क्रूरतापूर्ण दुष्कर्म की शिकार 30 वर्षीय महिला की अस्पताल में अत्यधिक रक्तस्राव के बाद मौत हो गई, जिससे सियासी बवाल मच गया है। शिवसेना एमएलसी डॉ मनीषा कायंडे ने बताया, “यह दुखद अंत है। उन्हें बहुत गंभीर आंतरिक चोटें आई थीं और उनका निधन हो गया। उन्होंने कहा कि पीडि़ता की दो नाबालिग बेटियां हैं और मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से महिलाओं के लिए सरकारी योजनाओं के तहत उनके लिए मुआवजे पर विचार करने की अपील की।
वहीं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने साकीनाका रेप केस का ट्रायल फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने का आदेश दिया है। उन्होंने कहा कि मुंबई के साकीनाका क्षेत्र में एक महिला के साथ बलात्कार और उसके बाद उसकी मौत मानवता का बड़ा अपमान है। सीएम ने कहा कि इसके दोषी को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी। उद्धव ठाकरे ने इस मामले में राज्य के गृह मंक्षी वलसे पाटील और मुंबई पुलिस कमिश्नर हेमंत नगराले से बात की।