दशहरे पर बिहार व पूर्वांचल आदर्श संगठन ने किया भंडारे का आयोजन

श्यामल मुखर्जी, साहिबाबाद । दशहरे के पावन पर्व पर युवा बिहार एवं पूर्वांचल आदर्श संगठन के प्रथम स्थापना दिवस पर एक विशाल भंडारे का आयोजन समिति के द्वारा किया गया । साथ ही 11 कन्याओं को प्रसाद का पहले वितरण करा कर बालाजी महाराज की पूजा अर्चना करने के पश्चात भंडारे का वितरण शुरू किया गया । समिति के अध्यक्ष अमित गिरी ने बताया आज देश को युवा नेतृत्व की जरूरत है । युवाओं को अपने समाज के संस्कार और संस्कृति के बारे में जब तक पता नही चलेगा जब तक यह देश आगे नहीं बढ़ सकता । आज वक्त की जरूरत को देखते हुए इस समिति का निर्माण किया गया है । पूर्वांचल व बिहार को एकजुट करने के लिए जन जागरूकता अभियान की शुरुआत की जाएगी। समिति के प्रत्येक पदाधिकारी व कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को इस संगठन से जोडऩे का काम करेंगे जिससे कि अपने समाज को एक मंच पर लाकर अपने महापुरुषों के प्रति अपने आने वाली पीढिय़ों को हम बता सके कि हमारे महापुरुषों ने किन चुनौतीपूर्ण समय में हमारे लिए क्या-क्या महत्वपूर्ण कार्य किए । नारी सशक्तिकरण, शिक्षा , निर्धन कन्या का विवाह समारोह, सरकार की योजनाओं को सभी प्रवासियों भाई /बहनों तक पहुंचाने का कार्य पूरी मजबूती के साथ किया जाएगा और समाज में अगर प्रवासियों को किसी तरह की भी दिक्कत परेशानी हुई तो समिति अपने खून का आखरी कतरा बहा कर अपने समाज के कर्तव्य की रक्षा करने के लिए 24 घंटे सातों दिन समाज की सेवा में तत्पर है । इस आयोजन में समिति के पदाधिकारियों ने लेफ्टिनेंट चंद्रेश्वर प्रसाद व लाजपत नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष ठाकुर सुखबीर सिंह व आर के सक्सेना का पटका पहनाकर उनका अभिनंदन किया । संरक्षक जे पी मिश्रा ,अलाउद्दीन खान धर्मेंद्र गिरी ,अध्यक्ष अमित गिरी, महासचिव आदित्य प्रताप सिंह ,महासचिव अमित सिंह, कोषाध्यक्ष सरुन कुशवाहा , संतोष यादव ,हर्ष कुमार सिंह, विकास झा,चन्दरशील ,अजय सिंह जी, राजू चौबे ,कमल किशोर यादव, राकेश गुप्ता ,अमित झा, आकाश जी, हर्ष मिश्रा, प्रेम गुप्ता, शालिग्राम, मनोज चौहान, सुधीर यादव,धीरज सिंह, राजेंद्र कुमार ,प्रशांत पटेल, मनोज गिरी, संजीव कुमार ,अरुण चौहान, अनिल शर्मा, ठाकुर विक्की सिंह चौहान , आशीष तोमर ,अनिल गिरी ,कुंदन कार्की, इत्यादि लोग उपस्थित रहे ।