अजब गजब: होम्योपैथिक अस्पताल में रोगियों का उपचार चौकीदार के जिम्मे

श्यामल मुखर्जी, लोनी। क्षेत्र के होम्योपैथिक अस्पताल में डॉक्टर साहिबा नदारद होने के कारण फिलहाल मरीजों का इलाज चौकीदार ही कर रहा है । यह चौंकाने वाली जानकारी जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ उषा कृष्णा के निरीक्षण के दौरान मिली है । उन्होंने लोनी के असलतपुर क्षेत्र में राजकीय होम्योपैथिक अस्पताल में औचक निरीक्षण किया। उस वक्त वहां से डॉक्टर साहिबा गायब थी एवं उनके बदले अस्पताल का चौकीदार मरीजों को दवाइयां दे रहा था। चिकित्सा अधिकारी को निरीक्षण के दौरान अस्पताल में मरीजों के विवरण से संबंधित कोई रजिस्टर भी नहीं उपलब्ध हुआ। यह भी ज्ञात हुआ कि डॉक्टर साहिबा से फोन पर संपर्क करने का प्रयास करने पर चिकित्सा अधिकारी के साथ उन्होंने फोन पर भी अभद्रता की। लोनी के पूर्व प्रधान धर्मवीर सिंह ने चिकित्सा अधिकारी को बताया कि अस्पताल में तैनात डॉक्टर अल्पना मिश्रा सप्ताह में एक या दो दिन अस्पताल में आती हैं। सत्ता के बाकी दिनों में चौकीदार ही यहां मरीजों को दवाइयां दिया करता है। इस घटना से बेहद असंतुष्ट जिला होम्योपैथिक चिकित्सा अधिकारी डॉ उषा कृष्णा ने इस घटना की अधिकारिक जांच के निर्देश दिए हैं ।