संसद में दहाड़े राहुल: अमीर और गरीब के बीच बढ़ रही खाई

नई दिल्ली। संसद में बजट पेश होने के बाद से ही विपक्ष इसको लेकर भाजपा सरकार पर हमलावर है। बुधवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर जवाब देते हुए मोदी सरकार को घेरने की कोशिश की। राहुल गांधी ने कहा, राष्ट्रपति का भाषण सच से दूर है। इसमें दो इंडिया के बारे में नहीं बताया गया। 84 फीसदी लोगों की आमदनी घट गई है और वे तेजी से गरीबी की तरफ बढ़ रहे हैं। यूपीए की सरकार ने 23 करोड़ लोगों को गरीबी से निकाला था। यह हमारा आंकड़ा नहीं है। राहुल गांधी जब यह बोल रहे थे तो सत्ता पक्ष के सांसद हंसने लगे। इसपर राहुल गांधी ने कहा, यह हमारा आंकड़ा नहीं है। आप हंसिए। राहुल गांधी ने भाजपा सरकार को कोरोना का वेरिएंट बता दिया। उन्होंने कहा, एक व्यक्ति को हिंदुस्तान के सभी पोट्र्स, पावर, ट्रांसमिशन, माइनिंग, ग्रीन एनर्जी सब दे दिया गया। राहुल गांधी ने अडानी का नाम भी लिया। उन्होंने कहा, दूसरी तरफ अंबनी जी पेट्रोल केमिकल, ई कॉमर्स में मोनोपॉली बनाए हुए हैं। पूरा का पूरा धन चुने हुए लोगों के हाथ में जा रहा है।