कई अधिकारियो पर गिरी गाज, रुका वेतन

DJH çÁÜæçÏ·¤æÚUè Á»ÌÚUæÁÐ

अमेठी। जिलाधिकारी जगत राज ने गत दिवस कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक की। बैठक मे गैर हाजिर रहने पर जिला पूर्ति अधिकारी, जिला प्रोवेशन अधिकारी, अधि. अभि. नलकूप, अधि.अभि. सिंचाई व भूमि जल एवं संसाधन का एक दिन का वेतन रोकने व स्पष्टीकरण प्राप्त करने का आदेश दिया। जिलाधिकारी ने निमार्ण कार्यो की धीमी प्रगति पर परियोजना प्रबंधक पैक फैड व लैक फैड को चेतावनी पत्र जारी करने का भी आदेश दिया। जिलधिकारी ने विकास कार्यो की समीक्षा करते हुये कहा कि समस्त विकास कार्य गुणवत्तापरक एवं समयबद्ध पूर्ण किये जाय। इसमे किसी प्रकार की शिथिलता क्षम्य नही होगी। जिलाधिकारी ने विकास कार्यक्रमो की समीक्षा के दौरान शासन की उच्च प्राथमिकता के कार्यो व डा0 राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम को ससमय व लक्ष्य के अनुरूप पूरा करने को कहा। जिलाधिकारी ने डा. राम मनोहर लोहिया समग्र ग्राम के लोहिया इन्दिरा आवासों एवं स्वच्छ शौचालय के अपूर्ण कार्य फर्स , प्लास्टर, रगांई, पुताई, सहित सभी कार्य को मानक के अनुरूप पूरा करने का निर्देश दिया तथा नेडा को लोहिया आवासो मे सोलर लाइट का कार्य शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संसथानो को सीएचसी , पीएचसी व स्वास्थ्य केन्द्रो के निमार्ण में तेजी लाने के साथ ही गुणवत्ता पूर्ण समय सीमा मे पूरा करने का आदेश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि संदर्भित व जन शिकायतों मे लापरवाही करने वाले अधिकारियो /कर्मचारियो के खिलाफ कडी कार्यवाही की जायेगी। उन्होने कहा कि शासन से जूडे सभी मामलो का निस्तारण 15 दिनो के भीतर करना सुनिश्चित करे। बैठक में सीडीओ, डीडीओ सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण मौजूद रहे।