कांग्रेस का आरोप: प्रदेश में कानून व्यवस्था हो चुकी है ध्वस्त

congress logo

लखनऊ। यूपी कांग्रेस ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा सरकार के साढ़े तीन वर्षों के कार्यकाल में अपराध में दिन दूनी रात चैगुनी वृद्धि हो रही है। इस सरकार ने अपनी छवि सुधारने के लिए अभी जल्द ही मंत्रिमण्डल में फेरबदल कर आम जनता में कानून व्यवस्था के नाम पर विश्वास बनाने की जो कोशिश की थी वह राजधानी लखनऊ में शासन की नाक के नीचे सत्तारूढ़ दल के पार्षद को गोली मारने की घटना से धूल धूसरित हो गयी है। जब सत्तारूढ़ दल का पार्षद सुरक्षित नहीं रह गया है, ऐसे में आम जनता की सुरक्षा का सहज अंदाजा लगाया जा सकता है। प्रदेश में समाजवादी पार्टी सरकार का इकबाल पूरी तरह खत्म हो गया है।
प्रदेश कंाग्रेस के प्रवक्ता सिद्धार्थ प्रिय श्रीवास्तव ने कहा कि जिस प्रकार कल राजधानी लखनऊ के भीड़भाड़ भरे इलाके में शासन की नाक के नीचे समाजवादी पार्टी के पार्षद को दिनदहाड़े बदमाशों द्वारा गोली मारी गयी और पुलिस अभी तक अपराधियों का सुराग लगाने में विफल रही है, उससे यह साफ हो गया है कि शासन और प्रशासन पूरी तरह पंगु हो गया है और प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है। अखिलेश सरकार जनहित के सभी मोर्चे पर विफल साबित हुई है। यह सरकार आम जनता के हितों पर खरी नहीं उतर रही है लेकिन अपनी छवि चमकाने के लिए अमेरिकी एजेंसी से उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी का प्रचार और सरकार की छवि अच्छे तरीके से प्रस्तुत की जाय इसके फेर में लगी हुई है और जनता त्राहि-त्राहि कर रही है।