आरएसएस का बदलेगा ड्रेस पैटर्न: हाफ पैंट की जगह पतलून

rss-app.

नागपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ कार्यकर्ताओं द्वारा परंपरागत रूप से पहनी जानेवाली हाफ पैंट (शॉर्ट्स) की जगह अब ट्राउजर या पतलून ले सकती है। ज्यादा से ज्यादा युवाओं को अपनी ओर आकर्षित करने के उद्देश्य से संघ ऐसा विचार कर रहा है। संघ से युवाओं को जोड़ने के लिए नया ड्रेस कोड लाने का प्रस्ताव है। रांची में बीते सप्ताह हुई संघ की बैठक में इस मसले पर चर्चा भी हुई।सूत्रों के अनुसार, नई यूनिफॉर्म पहनाकर कुछ स्वयंसेवकों की सदस्यों के सामने परेड भी कराई गई। लेकिन, संघ का नया ड्रेस कोड लाने पर अगली चर्चा अब मार्च 2016 में होगी। नागपुर में अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में इस मुद्दे पर विचार किया जाएगा। प्रतिनिधि सभा ही संघ (आरएसएस) में निर्णय लेने वाली सबसे बड़ी ईकाई है।