दुनिया के 9वें पावरफुल मैन बने मोदी: पुतिन टॉप पर

modi chenniनई दिल्ली। पीएम नरेन्द्र मोदी विश्व के नवें सबसे ताकतवर व्यक्ति बन गये हैं। मशहूर अंतरराष्ट्रीय पत्रिका फोब्र्स ने 2015 ने दुनियाभर के ताकतवर हस्तियों की सूची जारी की है। विश्व के सबसे शक्तिशाली व्यक्तियों की सूची में रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमिर पुतिन शीर्ष पर हैं। फोब्र्स ने 73 सर्वाधिक प्रभावशाली लोगों की बुधवार को एक सूची जारी की जिसमें रिलायंस उद्योग के अध्यक्ष मुकेश अंबानी 36 वें, आरसिलो मित्तल के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी लक्ष्मी मित्तल 55वें पर और माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सत्य नडेला 61वें स्थान पर हैं।
फोब्र्स ने कहा कि भारत के लोकप्रिय प्रधानमंत्री के कार्यकाल के पहले वर्ष में सकल घरेलू उत्पाद में 7.4 प्रतिशत की वृृद्धि हुई। इसके बाद अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की भारत यात्राओं के वक्त उनकी छवि एक वैश्विक नैता के रूप में उभर कर सामने आई। उनके सिलिकॉन वैली के दौरे ने भारत में आधुनिक तकनीक को व्यापक महत्व दिए जाने को रेखांकित किया।
एजेंसियां