इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का हुआ आगाज

avadh film festivalलखनऊ। अवध आर्ट सोसाईटी की ओर से शान-ए-अवध इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल का आगाज भारतेन्दु नाट्य अकादमी में गुरूवार को शुरू हुआ। इस बार का यह फेस्टिवल चर्चित रंगकर्मी एवं अभिनेता स्व. जुगुल किशोर को समर्पित रहा। तीन दिनों तक चलने वाले इस फेस्टिवल में डाक्यूमेंट्री के साथ साथ एनीमेशन फिल्में दिखाई जायेगी। फिल्में दिखाने का यह सिलसिला अगले तीन दिनों तक जारी रहेगा। जिसमें बीच में फिल्में, लेखकों आलोचकों और निर्देशकों से बातचीत भी हुयी। फेस्टीवल मे सोलह देशों की छत्तीस फिल्में दिखाई जायेगी। लखनऊ का अपने आप में बिलकुल अलग फेस्टीवल के पहले दिन रंगकर्मी जुगल किशोर को श्रद्घाजंलि अर्पित की गयी। कहो ना प्यार है, कभी कभी और सिलसिला जैसी फिल्मों के लेखक सागर सरहदी तथा प्रसिद्घ इतिहासकार योगेश प्रवीन ने कार्यक्रम की जमकर तारीफ की। जुगल किशोर की अभिनीत फिल्म खरबुजे दिखाकर उन्हें याद किया गया। इसके बाद फिल्म जगत के लंबे समर्पण के लिए मशहूर पटकथा लेखक सागर सरहदी को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। फेस्टीवल की स्मारिका के विमोचन के बाद औपचारिक आरंभ लखनऊ के लेखक निर्देशक ओम श्रीवास्तव की फिल्म लाइफ इन मेटाफर दिखाई गयी। तीन दिन चलने वाले फेस्टिवल में अलग अलग देशों की अलग अलग भाषाओं की बेहतरीन फिल्मों का मजा शहरवासी ले पायेगें।