सीबीआई के सामने डान ने उगले कई राज, लिया पुलिस अफसरों के नाम

नई दिल्ली। अंडरवल्र्ड डॉन छोटा राजन को शुक्रवार सुबह इंडोनेशिया के बाली से भारत पहुंचने के बाद पूछताछ में मुंबई पुलिस के कुछ अधिकारियों के नामों का खुलासा किया है, जिन पर उसने दाऊद इब्राहिम के लिए काम करने का आरोप लगाया है। इनमें से कई रिटायर भी हो चुके हैं, इसी वजह से छोटा राजन मुंबई नहीं जाना चाहता था। भारत पहुंचने के बाद छोटा राजन को सीबीआई हेडक्वार्टर ले जाया गया। इससे पहले एयरपोर्ट पर विमान से उतरते ही डा ने सबसे पहले धरती पर माथा टेका। सूत्रों के मुताबिक राजन की मेडिकल जांच के लिए सीबीआई मुख्यालय में ही डॉक्टर बुलाए गए और उसका मेडिकल चेकअप कराया गया। उसकी किडनी खराब है, इसलिए हर हफ्ते डायलिसिस होता है। आपात स्थिति के लिए एम्स में कुछ कमरे भी तैयार रखे हए हैं। मेडिकल होने के बाद या तो छोटा राजन को कोर्ट में पेश किया जाएगा या फिर सुरक्षा कारणों के मद्देनजर मजिस्ट्रेट को ही सीबीआई मुख्यालय लाया जाएगा। जहां से उसे आधिकारिक तौर पर रिमांड पर दे दिया जाएगा। फिर सीबीआई छोटा राजन से एक-एक और राज उगलवाना शुरू करेगी।