मिला दीवाली गिफ्ट: वन रैंक-वन पेंशन लागू

modi orop

नई दिल्ली। सरकार ने पूर्व सैनिकों की मांग को पूरा करते हुए वन रैंक वन पैंशन योजना लागू कर दी है। योजना को लागू करने से संबंधित नोटिफिकेशन सरकार ने शनिवार देर रात जारी कर दिया। सरकार की ओर से यह पूर्व सैनिकों को दीपावली पर दिया गया एक बड़ा तोहफा है। शुक्रवार को ही रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने संकेत दे दिए थे कि वन रैंक वन पेंशन योजना दिवाली से पहले लागू कर दी जाएगी। योजना लागू होने के बाद हर पांच साल में पैंशन की समीक्षा की जाएगी। जारी किए गए नोटिफिकेशन में कहा गया है कि वन रैंक वन पैंशन योजना एक जुलाई 2014 की तिथि से लागू मानी जाएगी। इस योजना के लागू होने के बाद भी पूर्व सैनिकों में निराशा की खबरें आ रही हैं। अब वीआरएस लेने वाले सैनिकों को इस योजना का कोई फायदा नहीं होगा, पहले से वीआरएस लेने वाले सैन्यकर्मियों को इस योजना का लाभ मिल सकेगा।