चकबंदी लेखपाल की परीक्षा में यूपी में कई जगह बवाल

up map 2लखनऊ। यूपी में आज चकबंदी लेखपाल की परीक्षा में कई जगह पर पेपर लीक होने की खबर पर हंगामा हो गया। हजारों की संख्या में परीक्षार्थी जगह-जगह पर बवाल कर रहे हैं। परीक्षा केंद्रों के बाहर हंगामा हो रहा है। फतेहपुर में तो परीक्षार्थियों रेलवे ट्रैक पर धरना दे रहे हैं। फतेहपुर में पेपर लीक होने की खबर के बाद लेखपाल परीक्षा के अभ्यर्थियों ने हावडा-दिल्ली रेलवे ट्रैक जाम कर दिया है। इसी तरह से कौशांबी के भरवारी में तूफान व खागा के पास कटोघन में इंटरसिटी को रोका गया है। इससे अप-डाउन का ट्रैक काफी बाधित है। अमेठी के शाहगढ़ ब्लाक किटियावा परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया। इनका आरोप है कि शहर में जगह-जगह पर पेपर लीक होकर बंटा है। इनको कक्षा में भी काफी देर से प्रश्न पत्र दिया गया। इसी तरह से जौनपुर के जगतगंज के साथ मछलीशहर सेंटर पर पर्चा लीक होने का आरोप लगाकर अभ्यर्थियों ने काफी देर तक बवाल किया।
चंदौली में लेखपाल भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने से नाराज अभ्यर्थियों ने पचफेड़वा के त्रिपुरारी इंटर कालेज केंद्र पर हंगामा किया। इन लोगों ने परीक्षा का बहिष्कार किया। हंगामा तथा बवाल की सूचना पर डीएम व एसपी मौके पर पहुंचे। छात्रों को परीक्षा देने के लिए बनाया जा रहा दबाव। दोपहर 12 बजे तक छात्र परीक्षा का बहिष्कार करने पर अड़े रहे। इस केंद्र पर 700 सात सौ से अधिक छात्र परीक्षा दे रहे हैं। फर्रुखाबाद के क्रिश्चियन इंटर कालेज के कमरों में गंदगी व अंधेरा होने पर चकबंदी लेखपाल परीक्षा देने आये परीक्षार्थियों की शिक्षकों से नोकझोंक हो गयी। यहां पर मोबाइल जमा करने को लेकर भी तीखी बहस हुई है।
एजेंसियां साभार