भाजपा आक्रामक तेवर के साथ काशी में देगी जोरदार धरना : बाजपेयी

 laxmi bjpलखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डा. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने काशी में भाजपा की बैठक के दौरान घोषणा किया कि पार्टी काशी में 26 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक आक्रामक तेवर के साथ जोरदार धरना देगी। डा. बाजपेयी ने कहा कि धरना 26 नवम्बर से 1 दिसम्बर तक काशी की कचहरी में बरगद के नीचे होगा। प्रतिदिन इस धरने में सांसद, विधायक और एक क्षेत्रीय पदाधिकारी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सभी 14 जिले इस धरना में भाग लेंगे। जिस दिन जो जिला धरना स्थल पर आयेगा उस दिन उस जिले की 10 प्रमुख कानून व्यवस्था की घटनाओं की चर्चा भी होगी।
डा. बाजपेयी ने घोषणा की कि प्रत्येक जिले में एक-एक भाजपा का वरिष्ठ नेता जाकर बैठक करेगा। उन्होंने कहा कि धरना आक्रामक तेवर के साथ होगा तथा प्रशासन को केवल सूचना दी जायेगी, अनुमति नहीं मांगी जायेगी। धरने में प्रदेश की ध्वस्त कानून व्यवस्था, बनारस में पार्षद की हत्या सहित सभी प्रमुख विषयों को जोरदार तरीके से उठाया जायेगा। उन्होंने कहा कि धरना सुबह 11 बजे से शायं 4 बजे तक चलेगा। बड़ी संख्या में जनता और कार्यकर्ता इस धरने में भाग लेंगे। बाजपेयी ने बनारस में क्षेत्रीय पदाधिकरियों, सांसदों, विधायकों तथा क्षेत्र के प्रदेश पदाधिकारियों के साथ बैठक कर धरना कार्यक्रम की रूपरेखा तय की।