राज्यपाल आचार्य बोले: हिंदुओं के लिए है हिन्दुस्तान

pb acharyaगुवाहाटी। असम के राज्यपाल पी वी आचार्य ने कहा कि हिंदुओं के लिए हिंदुस्तान है, इसमें विवाद जैसी बात नहीं होनी चाहिए। एक किताब की रिलीज के मौके पर उन्होंने कहा कि दूसरे देशों के हिंदू भारत में आकर बस सकते हैं। वे बाहरी नहीं हैं। आचार्य ने कहा कि हमें ये देखना जरुरी है कि बाहर से आ रहे हिंदुओं को किस तरह से इस मुल्क में बसाया जाएगा। असम में बांग्लादेश से आ रहे हिंदू शरणार्थियों की वजह से किसी को डरने की जरुरत नहीं है।
नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजेन्स में बांग्लादेशी नागरिकों के नाम शामिल करने के मामले में उन्होंने कहा कि किसी भी बांग्लादेशी का नाम नहीं शामिल होना चाहिए। हाल ही में केंद्र सरकार ने अधियूचना जारी की है, जिसमें बांग्लादेश और पाकिस्तान से भारत आ रहे अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के नामों को नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजेन्स में शामिल करने का जिक्र है। हालांकि अपने बयान से विवाद के बाद उन्होंने कहा कि किसी भी धर्म का शरणार्थी भारत में शरण ले सकता है।