काम में नहीं उतरे खरे तो नहीं मिलेगा 7वां वेतन

currencyनई दिल्ली। केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए गठित सातवें वेतन आयोग ने सिफारिश की है कि अगर कर्मचारी कामकाज के मापदंड को पूरा नहीं करते हैं, तो उनके वेतन में सालाना वृद्धि नहीं होनी चाहिए। उसने यह भी कहा है कि कामकाज का निर्धारण अच्छा से बदलकर बहुत अच्छा के स्तर से करना चाहिए। वेतन आयोग ने सिफारिश की है कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों की सभी श्रेणियों के लिए कामकाज संबंधी भुगतान (पीआरपी) की व्यवस्था की शुरुआत की जानी चाहिए।