अमीर सैलानियों को गुलमर्ग के लिए हेलीकाप्टर सेवा

dhruv helicop

जम्मू कश्मीर। कश्मीर के खूबसूरत स्थलों को उच्च खर्च क्षमता वाले पर्यटकों के लिए और आकर्षक के केन्द्र बनाने के लिए मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने श्रीनगर हवाई अड्डे से गुलमर्ग तथा पहलगाम के लिए पहली हेलीकाप्टर सेवा का शुभारम्भ किया। राज्य में पर्यटन प्रोत्साहन के नये चरण में हेलीकाप्टर की पहली उड़ान से पहले मुख्यमंत्री ने पर्यटकों के पहले दल से बात की। उन्होंने कहा कि हालांकि शुरूआत में हेलीकाप्टर सेवा का इस्तेमाल पर्यटकों का एक अंश ही कर पाएगा, परंतु कश्मीर को उच्च क्षमता गंतव्य बनाने की ओर यह बहुत बड़ा कदम है। चॉपर सेवा की शुरूआत तथा ऐयर सफारी को एक बड़ा प्रयास बताते हुए मुफ्ती सईद ने उम्मीद जताई कि हवाई अडडे से सीधे गुलमर्ग तथा पहलगाम जाने में समय की बचत से उच्च क्षमता वाले पर्यटकों की संख्या में कई गुणा बढ़ोतरी होगी।