बीटेक की पढ़ाई के लिए मिलेगा आठ साल का मौका

up govt

लखनऊ। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम टेक्निकल यूनिवर्सिटी एकेटीयू अपने स्टूडेंट्स को जल्द ही बड़ी राहत देने की तैयारी कर रहा है। यूनिवर्सिटी अपने स्टूडेंट्स को कोर्स पूरा करने के लिए अधिक समय देगी। इसके लिए यूनिवर्सिटी की ओर से प्रपोजल भी तैयार किया जा रहा है। जिसे आगामी नौ दिसंबर को होने वाले कार्य परिषद की बैठक में कराने की तैयारी है। अगर सब कुछ ठीक रहा तो पास होने के लिए भटक रहे यूनिवर्सिटी के हजारों स्टूडेंट्स को इसका लाभ मिल जाएगा।  एकेटीयू से संबद्ध करीब सात सौ इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट कॉलेजों के स्टूडेंट्स के लिए एक राहत भरी खबर हो सकती है। यूनिवर्सिटी से अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए स्टूडेंट्स को निर्धारित समय से अब ज्यादा समय मिलेगा। इसके लिए एकेटीयू प्रशासन जल्द ही अपने नियमों में बदलाव कर नया अध्यादेश लागू करने की तैयारी में है। इसके तहत बीटेक व इसके समकक्ष कोर्स को पूरा करने के लिए स्टूडेंट्स को आठ साल का समय मिल सकेगा। वहीं एमबीए व इसके समकक्ष कोर्स को पूरा करने के लिए चार साल का समय मिलेगा।
एकेटीयू के यूजी कोर्सेज को पूरा करने लिए मिनिमम चार साल और अधिकतम सात साल का समय दिया जाता है। वही पीजी के लिए यह समय दो साल मिनिमम और तीन साल अधिकतम था। जिसमें अब यूनिवर्सिटी प्रशासन एक-एक साल की बढ़ोत्तरी करने जा रही है। यूनिवर्सिटी के नियमों के अनुसार वाइस चांसलर अपने अधिकारों का प्रयोग कर तय समय अवधि से एक साल का अधिक समय दे सकता है। जिस अब एकेटीयू प्रशासन पूरी तरह से लागू करने जा रहा है। यूनिवर्सिटी प्रशासन का कहना है कि उनके पास तमाम स्टूडेंट्स से स बन्धित पढ़ाई न पूरी करने को लेकर और दूसरी तरह की प्रॉब्लम की शिकायतें आती रहती है। ऐसे में ज्यादा समय देने के लिए यूनिवर्सिटी विचार कर रही है। हालांकि इसमें लोगों के सुझाव लेने के बाद ही इसे लागू किया जाएगा।