बूथ कैप्चरिंग पर सीधे गोली मारने का आदेश

panchayat chunav 1

इलाहाबाद। ग्राम प्रधान के प्रत्याशी किसी भ्रम में न रहें और चुनाव आचार संहिता का पूरी तरह से अनुपालन करें। किसी ने बूथ कैप्चरिंग करने की कोशिश भी की तो गोली चलाने में कोई परहेज नहीं किया जाएगा। जिला पंचायत सभागार में कौडि़हार विकास खंड में ग्राम प्रधान पद के प्रत्याशियों के साथ बैठक करते हुए डीएम संजय कुमार ने यह हिदायत दी। उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि मतपेटिका से छीना झपटी करने और उसमें पानी डालने वालों को बख्शा नहीं जाएगा, बल्कि सीधे गोली मार दी जाएगी। इस बाबत आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।
डीएम ने प्रत्याशियों से चुनाव को निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने में प्रशासन के साथ सहयोग की अपील की। साथ ही प्रत्याशियों को आश्वस्त किया कि चुनाव पूरी पारदर्शिता एवं शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया जाएगा। कहा कि मतदान में बाधा डालने की कोशिश करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा। प्रत्याशियों को यह भी बता दिया कि संवेदनशीलए अति संवेदनशील और संवेदनशील प्लस बूथों पर सीसी टीवी कैमरे से कड़ी निगरानी रखी जाएगी। ऐसे में गड़बड़ी करने वाले आसानी से पहचान लिए जाएंगे। वोटरों को प्रभावित करने के लिए शराब, रुपया या कुछ और बांटा गया या फिर दावत की गई तो भी बख्शा नहीं जाएगा। मंदिर, मस्जिद, गिरजाघर, गुरुद्वारा या अन्य धार्मिक स्थलों का प्रयोग प्रचार.प्रसार के लिए किया जाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है। प्रचार के लिए वाहन की अनुमति नहीं दी जाएगी।अगर प्रचार करते पकड़े गए तो वाहन जब्त कर लिया जाएगा। डीएम ने लाइसेंसी शस्त्रों को भी जमा करने के लिए कहा। एसएसपी केएस इमैनुएल ने भी प्रत्याशियों को आगाह किया कि कानून का उल्लंघन किसी भी सूरत में नहीं होना चाहिए। बैठक में सीडीओ अटल कुमार राय सहित बीडीओ एवं प्रधान पद के सभी प्रत्याशी मौजूद रहे। अमूमन हर चुनाव में बूथ कैप्चरिंग करने वालों को सीधे गोली मारने का आदेश होता है लेकिन ऐसे मामले बहुत कम सामने आते हैं, जब किसी ने बूथ उप उपद्रव किया हो या मतपेटिका में पानी डाला है और फोर्स ने गोली चला दी हो। जिला पंचायत सदस्य के चुनाव के दौरान चाका के दो बूथों पर मतपत्र फाड़ दिए गए। बूथ कैप्चरिंग के कारण दोनों बूथों पर पुनर्मतदान कराया गया लेकिन उपद्रवियों पर कोई फायरिंग नहीं की गई।