अतिक्रमण हटाने में गयी बच्ची की जान: तीन अफसर सस्पेंड

kejriwalनई दिल्ली। दिल्ली की सर्दी में शकूरबस्ती रेलवे स्टेशन से लगी करीब पांच सौ झुग्गियों को अतिक्रमण हटाने के नाम पर गिरा दिया गया। रेलवे की ओर से हुई इस कार्रवाई के दौरान भीड़ को हटाने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया। पुलिस के लाठी चार्ज से भगदड़ मच गई। इस हंगामे की वजह से छह महीने की एक बच्ची ने दम तोड़ दिया। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल देर रात मौके पर पहुंचे तो राहत काम में ढिलाई देखकर इलाके के डीएम और एसडीएम को सस्पेंड कर दिया। कल रात मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर घटना की जानकारी दी। केजरीवाल ने ट्वीट में लिखा कि इतनी सर्दी में आज रेलवे वालों ने 500 झुग्गियों को तोड़ दिया।