गरीबों की थाली तक पहुंचने लगी सरकारी दाल

daal

आजमगढ़। कमर तोड़ महंगाई के चलते गरीबों की थाली से गायब हो चुके अरहर दाल के स्वाद को बनाये रखने के लिए प्रदेश सरकार ने भी कमर कस लिया है। जिला मुख्यालय पर कलेक्ट्रेट क्षेत्र में स्थित उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी कल्याण निगम के काउंटर से सभी राशनकार्ड धारकों को प्रति कार्ड 2 किलो दाल 120 रुपये प्रतिकिलो की दर से उपलब्ध कराया जा रहा है। इस संबंध में कल्याण निगम के प्रबन्धक एके राय ने मंगलवार को बताया कि जनपद के समस्त राशनकार्ड धारकों को 2 किलो अरहर की दाल प्रतिमाह उपलब्ध कराने की योजना है। उन्होंने राशनकार्ड धारकों से सरकारी दर पर अरहर की दाल लेने का अवाहन किया है। मंगलवार को निगम के डिपो पर उपभोक्ताओं की भीड़ उमड़ पड़ी। बाजार से सस्ते दर पर उपलब्ध इस दाल की गुणवत्ता बेहतर देख उपभोक्ताओं ने प्रदेश सरकार के इस प्रयास की सराहना भी की।