ये दोस्ती हम नहीं छोड़ेंगे: मोदी ने दिया रिलायंस कंपनी को रेल के तेल का ठेका

modi and mukesh
नई दिल्ली। पीएम नरेन्द्र मोदी और देश के सबसे बड़े व्यवसायी मुकेश अंबानी के बीच दोस्ती की चर्चा अक्सर होती रहती है। विपक्ष हमेशा गाहे बगाहे उनपर आरोप भी लगाता है कि नमो को पीएम बनाने के लिए अंबानी ने अपनी तिजोरी खोल दी थी। जैसे-जैसे समय बीत रहा है यह बातें अब सच भी हो रही है। पीएम मोदी ने मुकेश अंबानी को ऐसा गिफ्ट दिया है जिससे उनकी बल्ले बल्ले होने वाली है। पीएम ने सरकारी तेल कपंनियों से इतर अबकी रेल में डीजल भरने का ठेका अंबानी को दिया है। जोकि रेलवे को निजी स्वामित्व में देने की शुरूआत भर है।
जानकारी के अनुसार डीजल की कीमतें बाजार के हवाले होने के बाद मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बड़ी डील झटक ली है। आरआईएल पहली बार भारतीय रेलवे को डीजल की सप्लाई करने जा रही है। बीते साल अक्टूबर में सरकार ने डीजल को नियंत्रण मुक्त कर दिया था। वहीं रेलवे की सालाना डीजल खपत करीब 25 लाख टन है और पिछले साल तक रेलवे सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों से ही डीजल खरीदता था। कंपनी के एक सूत्र ने बताया कि आरआईएल ने रेलवे लोकोमोटिव को इस वित्त वर्ष में डीजल सप्लाई के लिए एक टेंडर दिया था। जिसे स्वीकार किए जाने के बाद रिलायंस ने रेलवे को डीजल सप्लाई शुरू कर दिया। मजेदार यह है कि देश में सरकारी क्षेत्र की तीन बड़ी तेल कंपनियां है जिसमें इंडियन ऑयल, भारत पेट्रोलियम और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम है। इनको अभी रेल में तेल भरने का ठेका दिया जाता था।