ईद की मिठास में घोला जहर: पाकिस्तान ने लौटायी भारत की मिठाई

wagha
नई दिल्ली। पाकिस्तान ने ईद के मौके पर होने वाली मिठास में कडु़वाहट घोल दिया है। वर्षों से चली आ रही परंपरा को उसने दरकिनार कर दिया। पाकिस्तानी सैनिकों ने ईद के मौके पर सीमा सुरक्षा बल द्वारा दी गई मिठाई को लौटा दिया। दोनों देश हर साल एक दूसरे को मिठाईयां देते हैं, लेकिन पाकिस्तान ने तो खुद मिठाई नहीं दी और बीएएसएफ के जवानों द्वारा दी गई मिठाई को भी वापस लौटा दिया। भारत की ओर से संबंध सुधारने की तमाम कोशिशों के बावजूद पाकिस्तान लगातार तनाव बढ़ाने वाले कदम उठाता रहता है। इससे पहले शुक्रवार रात राजौरी में नौशेरा सेक्टर में सीमा से सटे गांवों में पाकिस्तान की तरफ से सीमा पार से गोलीबारी की गई। हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. भारतीय सुरक्षाबलों ने भी पाकिस्तान की इस हरकत का करारा जवाब दिया।
बीएसएफ के डीआईजी एम. के. फार्रूकी ने इसकी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि बीएसएफ के जवानों ने वाघा-अटारी सीमा पर पाकिस्तानी रेंजर्स को ईद की मिठाई दी थी।