शुरू हो गयी भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा

Temple chariot in procession during Rath Yatra Festival.

अहमदाबाद। श्रद्धा और उल्लास के साथ भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा शुरू हो गई है। पूजा अर्चना में गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन भी शामिल हुईं। अहमदाबाद में भगवान जगन्नाथ के यहां पुराने शहर में जमालपुर स्थित मंदिर से निकल कर लगभग 14 किलोमीटर लंबे यात्रा मार्ग से होते हुए वापस देर शाम मंदिर लौटने वाली इस यात्रा के सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए हैं। पुरी में भी रथयात्रा के लिए पुख्ता तैयारी की गई है। हिंदू पंचांग के अनुसार, आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ रथयात्रा निकाली जाती है। इसमें भगवान जगन्नाथ, भाई बलभद्र और बहन सुभद्रा की प्रतिमाओं को तीन अलग-अलग दिव्य रथों पर रखकर नगर भ्रमण कराया जाता है। रथयात्रा के दर्शन के लिए देश ही नहीं दुनियाभर से लाखों भक्त उमड़ते हैं और भगवान जगन्नाथ के रथ को खींचकर स्वयं को धन्य मानते हैं।
इस साल की रथयात्रा बेहद खास है क्योंकि 19 साल बाद भगवान जगन्नाथ, बलभद्र और सुभद्रा इन तीनों की प्रतिमाओं को बदला गया है।