बुंदेलखंड का मांझी: पहाड़ पर बनाया तालाब

tara pat

महोबा। बुंदेली समाज की पहल आखिरकार रंग लाई, डेढ़ हजार फिट की ऊंचाई पर महोबा की शान रहस्यमय गोरखगिरि पर कई महीने तक लगातार श्रमदान कर जिस तलैया में खुदाई की, तीन दिन से हो रही झमाझम बारिश से वह पूरी तरह लबालब हो गयी हैं। सुबह घूमने वाले साथी तलैया को देखकर बहुत खुश हैं, अब पहाड़ पर पानी के लिए पशु पछियों को प्यासा नहीं भटकना पड़ेगा, राहगीरों को दिक्कत नहीं होगी, बुंदेली समाज के संयोजक तारा पाटकर ने अपने साथियों के साथ मिलकर रोज भोर में एक घंटे खुदाई कर श्रमदान से 25 फिट लंबी व 5 फुट गहराई तक इस तलैया को गहरा कर दिया था। पाटकर की मंहनत रंग लाई और अब इस पहाड़ पर पानी के लिए पशु-पक्षियों को भटकना नहीं पड़ेगा।