महाराष्ट्र से ओवैसी की पार्टी का पत्ता साफ

ovaisiमुम्बई। महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग ने ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुसलमीन (एआईएमआईएम) की मान्यता रद्द कर दी है। आयोग के इस फैसले से कांग्रेस और समाजवादी पार्टी की बांछें खिल गई हैं। एमआईएम द्वारा मुस्लिम मतों का बंटवारा इन पार्टियों को चुनावों में नुकसान पहुंचाता रहा है। असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी को 31 दिसंबर, 2015 तक अपनी ऑडिट और आईटी रिटर्न जमा करनी थी। लेकिन एमआईएम ऐसा नहीं कर सकी। इसके बाद महाराष्ट्र राज्य चुनाव आयोग ने इसकी मान्यता रद्द कर दी। इस फैसले के बाद एमआईएम अपने चुनाव चिह्न पर राज्य में कोई चुनाव नहीं लड़ सकेगी।