कल्बे सादिक बोले: पाकिस्तान डूबता जहाज

kalbe sadiqवाराणसी। आल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के उपाध्यक्ष डॉ. कल्बे सादिक पाकिस्तान की हरकतों से बेहद नाराज हैं। उन्होंने पाकिस्तान को डूबता जहाज बताया है।
वाराणसी में डॉ. कल्बे सादिक ने कहा कि मैं कश्मीर में पैलेट गन के प्रयोग के सख्त खिलाफ हूं। उन्होंने कहा कि इसरायल जैसा जालिम राष्ट्र भी इसका इस्तेमाल नहीं करता। उन्होंने कहा कि कश्मीर के युवाओं की बात भी सुनी जानी चाहिए।
डॉ. सादिक ने कहा कि पाकिस्तान डूबता जहाज है, कश्मीरी उसकी सवारी नहीं करेंगे। तीन तलाक के मसले पर उन्होंने कहा उलमा को बिना पब्लिक के दबाव में आए कुरआन की रोशनी में सही बात लोगों तक पहुचानी होगी। अब निकाह जितना आसान है, तलाक उतना ही मुश्किल। कल्बे सादिक ने कहा कि देश की समस्या न हिंदू है और न मुस्लिम।
यहां असल समस्या गरीबी, अशिक्षा व आपसी टकराव है। नेताओं की बदजुबानी पर उन्होंने कहा कि ये बेहद शर्मनाक है। गलती जनता की है जो इस प्रकार की बयानबाजी करने वालों के खिलाफ खड़ी नहीं होती।