श्रावण शिवरात्रि की कांवड़ यात्राओं को लेकर सुरक्षा की तैयारियां शुरू

KAWAD
विशेष संवाददाता
लखनऊ। वेस्ट यूपी मेंं श्रावण शिवरात्रि के दौरान निकलने वाले कांवड़ यात्राओं के दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम रहेंगे। इसके लिए राज्य के पुलिस विभाग ने पंाच साल में इस यात्राओं के दौरान हुई घटनाओं की समीक्षा की है। इसके लिए पश्चिमी यूपी के जिलों के पुलिस अधिकारियों केे साथ आगामी 27 अगस्त को एडीजी कानून व्यवस्था दलजीत चौधरी खुद समीक्षा बैठक करेंगे।
राज्य के आईजी कानून व्यवस्था ए.सतीश गणेश ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बतायाकि श्रावण शिवरात्रि के दौरान श्रद्धालु हरिद्वार से गंगा का जल लेकर आते हैं और अपने जिलों के शिवालयों में चढ़ाते है। यह यात्रा यूपी मेें सहारनपुर से शुरू होती है। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग ने हर जोन में इस दौरान होने वाली संवदेनशील घटनाओं को पिछले पांच साल का ब्यौरा तैयार किया है। यह भी आंकड़े तैयार किए गए है कि इन यात्राओं के दौरान सर्वाधिक घटनाएं किस जनपद में हुई। अब इन आंकड़ों की समीक्षा कर एक चेकलिस्ट तैयार की गई है और आईजी जोन से कहा गया है कि घटनाओं के कारणों को देखे और ऐसी किसी घटना की पुनरावृत्ति न हो पाए साथ ही अपने जनपदों के पुलिस अधीक्षकों के साथ समीक्षा कर 30जुलाई तक डीजीपी कार्यालय को अपनी रिपोर्ट दें।