कोर्ट का काटजू को नोटिस : गोमांस को बताया था सस्ता प्रोटीन

Justice-Markandey-Katju
इलाहाबाद। इलाहाबाद डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के सेशन जज ने सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस मार्कण्डेय काटजू और सस्पेंड चल रहे आईजी अमिताभ ठाकुर के खिलाफ नोटिस जारी किया है। काटजू ने हाल ही में गोमांस को सस्ता प्रोटीन बताया था। इसपर हिंदुओं की भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाते हुए काटजू को लीगल नोटिस जारी किया गया है। वहीं अमिताभ ठाकुर को एडवोकेट नबी अहमद शैलेंद्र सिंह की पैरवी करने पर नोटिस जारी किया गया है। दोनों मामलों की सुनवाई 11 अगस्त को होगी। सेशन कोर्ट में एडवोकेट आरएन पांडेय ने निगरानी याचिका दाखिल कर पूर्व जस्टिस मार्कण्डेय काटजू के खिलाफ कार्यवाही की अपील की है। इशके अलावा एडवोकेट नबी अहमद की हत्या में आरोपी दरोगा शैलेंद्र सिंह की पैरवी करने के मामले में आईजी अमिताभ ठाकुर की पहल पर आपत्ति जताई गई है। इसके बाद डिस्ट्रिक्ट कोर्ट ने दोनों को नोटिस भेजा है।