बीच राह में धोखा देने लगी हैं वॉल्वो

volvo

लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम में अनुबंध पर चल रहीं वातानुकूलित वॉल्वो कभी किसी हादसे का सबब बन जाती हैं तो कभी यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के बजाय बीच सफर में ही धोखा दे जाती हैं। गुरुवार को भी लखनऊ से इलाहाबाद के लिए निकली वॉल्वो बस में तकनीकी दिक्कत आ गई। जिसके बाद वह बीच रास्ते में ही खड़ी हो गई।
आलमाबाग डिपो के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक प्रशांत दीक्षित ने बताया कि चारबाग बस स्टॉप के आलमबाग डिपो से इलाहाबाद के लिए दोपहर तकरीबन दो बजे यात्रियों को बिठाकर रवाना हुई वाल्ॅवो यूपी 32 सीजेड 0407 जैसे ही कैंट स्थित बंगला बाजार पहुंची थी कि बस चालक को लगा कि बस के इंजन में कुछ खराबी आ गई है। चालक ने इसकी सूचना तत्काल अधिकारियों को दी। जिसके बाद चालक से बस को बंगला बाजार पर ही रोकने के लिए कहा गया और दूसरी बस भेजने की बात कही गई। चालक ने बस बंगला बाजार पर खड़ी रखी। थोडी ही देर बाद दूसरी वॉल्वो वहां पहुंची और यात्रियों को लेकर इलाहाबाद के लिए रवाना हो गई।