प्रियंका की जमीन का ब्यौरा सूचना आयोग ने मांगा

priyanka

जनसंदेश न्यूज नेटवर्क
शिमला। राज्य सूचना आयोग ने जनसूचना अधिकारियों को प्रियंका वाड्रा की शिमला स्थित जमीन की आरटीआई के तहत मांगी गई जानकारी 10 दिनों में मुहैया करवाने के आदेश जारी किए हैं। डबल बेंच ने सूचना से प्रियंका वाड्रा की सुरक्षा को खतरे की दलील नहीं मानी। बेंच ने कहा कि प्रियंका को एसपीजी निजी सुरक्षा के लिए दी गई है, उनकी जमीन को नहीं। शिमला के छराबड़ा क्षेत्र में मौजूद प्रियंका की जमीन पर समर हाउस का निर्माण कराया जा रहा है। इस जमीन की पावर ऑफ अटॉर्नी एक स्थानीय शख्स के पास है। प्रियंका वाड्रा की जमीन को लेकर आरटीआई का जवाब पिछले साल से नहीं दिया गया है। सूचना अधिकारियों द्वारा आरटीआई के तहत सूचना न मुहैया करवाए जाने पर अधिकारियों पर कितनी पेनल्टी लगाई जाएगी, इस बारे में राज्य सूचना आयोग की बेंच अपना फैसला 23 जुलाई को सुनाएगी।