नकद निकासी की लिमिट 1 जनवरी से होगी खत्म

new-curनई दिल्ली। नकद निकासी की अधिकतम सीमा एक जनवरी से हटाई जा सकती है, क्योंकि रोजाना 25-30 करोड़ नोट छापे जा रहे हैं। यह जानकारी केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री संतोष गंगवार ने दी है। गंगवार ने कहा, मुझे बताया गया है कि रोजाना 25-30 करोड़ नोट छापे जा रहे हैं। एक जनवरी से नकद निकासी की अधिकतम सीमा हटाई जा सकती है। गंगवार ने बताया कि सीमित संख्या में पैसे निकालने से आ रही मुश्किलें 30 दिसंबर के बाद से कम हो जाएगी। बीते कुछ दिनों में ट्रांजैक्शन में सुधार देखा जा सकता है। गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने 8 नवंबर को 500 और 1,000 रुपए के नोटों को अमान्य घोषित कर दिया था,।े